Breaking News :

राशन दुकानों में उमड़ रही भीड़, केवाईसी का कार्य जारी



राजनांदगांव। शासकीय राशन दुकानों में प्रदेश सरकार ने उपभोक्ताओं का केवाईसी कराना अनिवार्य किया है. जिसे लेकर उपभोक्ताओं की भीड़ और लंबी लाइनें शासकीय राशन दुकानों में देखने को मिल रही हैं. केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 30 जून निर्धारित की गई है. केवाईसी कराने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ राशन दुकान पहुंच रही है. इस भीषण गर्मी में लोग केवाईसी कराने पहुंच रहे हैं. केवाईसी करने वाली मशीन स्लो चल रही है. कभी-कभी तो कई घंटों तक सर्वर डाउन हो जाता है.जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.



राशन दुकानों में लोग लंबी कतारें लगाकर केवाईसी करा रहे हैं. लगातार हो रही केवाईसी के कारण सर्वर भी डाउन हो रहा है. मशीन स्लो चलने के कारण उपभोक्ताओं को केवाईसी कराने में दिक्कत हो रही है. आपको बता दें कि राशन कार्ड में दर्ज सभी लोगों को केवाईसी कराना अनिवार्य है. नहीं तो भविष्य में राशन मिलने में समस्या पैदा होगी. आपको बता दें कि उपभोक्ता प्रदेश के किसी भी राशन दुकान में अपना केवाईसी करा सकते हैं. ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है कि जिस शासकीय दुकान में राशन लेते हैं उसी दुकान में केवाईसी कराएं. जिले में भी केवाईसी कराने बड़ी संख्या में लोग राशन दुकानों में पहुंच रहे हैं. इसके बाद राशन कार्ड में दर्ज नामों का केवाईसी करा रहे हैं.