Breaking News :

गांजा तस्करों पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, फरार आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। गांजा तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक आर्शिवाद राहटगांवकर के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है तथा अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना मोहला के अपराध क्रमांक 48/22 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी सेवन उर्फ पिन्टू पिता सुबेलाल उम्र 32 साल साकिन बम्हनी थाना मोहला जिला राजनांदगांव की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर मामले की तप्तीश में थे, आरोपी घटना दिनाक से लगभग 1 माह से फरार था , नक्सल इलाका में घर होने का फायदा उठाते हुए पुलिस से बचने आरोपी घर से बाहर बाड़ी में बांस की छानी में रात गुजारा करता था मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर फरार आरोपी सेवन उर्फ पिन्टू पिता सुबेलाल उम्र 32 साल साकिन बम्हनी थाना मोहला जिला राजनांदगांव को, घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपी सेवन उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।