आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
20 लीटर महुआ शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। 20 लीटर महुआ शराब के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाशराव गिरिपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के इसी मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्ति ग्राम कनपला जंगल की तरफ से बस्ती की ओर पैदल पैदल प्लास्टिक बोरी में महुआ शराब लेकर के जा रहे हैं की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए बलौदा चौकी प्रभारी अपने स्टाफ को रवाना किया जहां तीन व्यक्ति सफेद प्लास्टिक की बोरी पर ट्रैक्टर ट्यूब में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब भरकर अपने गांव कनपला की ओर लेकर जा रहे थे जिन्हें रोककर पूछने पर एक व्यक्ति अपना नाम 1.अरूण नेताम पिता देवी सिंह नेताम उम्र 40 वर्ष ,तथा दूसरा व्यक्ति हरिहर पिता भगवानों उम्र 52 वर्ष ,व तीसरा जलंधर पिता मनोहर सिंह उम्र 54 वर्ष सभी ग्राम कनपला पुलिस चौकी बलौदा जिला महासमुंद के निवासी हैं उक्त आरोपियों को शराब रखने व बेचने संबंधी दस्तावेज पेश करने को कहने पर किसी प्रकार की कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाने पर उक्त मसूरका 20 लीटर महुआ शराब कीमती ₹ 4000 को जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है.