Breaking News :

छत्तीसगढ़ः यहां के कलेक्टर हुए कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में रहकर कराएंगे उपचार ...

प्रदेश में कोरोना वायरस कहर बारपा रहा है इस वायरस से क्या बच्चे,जवान नेता मंत्री कोई नही बचा पा  रहा है थोडी से लपरवारी से इस के चपेट में  अ जाते है इसी बीच खबर कबीरधाम कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। वे पिछले 3 दिनों से आइसोलेट हैं और अब होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार कराएंगे।


उन्होंने बताया कि शुरुआत में सर्दी, बदन दर्द, हल्का फीवर जैसा लक्षण था जिसके तुरन्त बाद उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया और तब से वे आइसोलेट थे। आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने अपने सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को कोविड जांच करवाने की अपील की।