Breaking News :

ससुराल में जीजा ने नाबालिग साली के साथ किया दुष्कर्म फिर हुआ फरार, परिजन पहुंचे थाने, कुछ घंटो में पुलिस प्रशासन ने आरोपी को किया गिरफ्तार


रायपुर। जीजा साली का रिस्ता हुआ तार- तार. बता दे की जीजा ने अपने नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया. 


बताया जा रहा है कि दमांद अपने ससुराल पंहुचा था घूमने। वह दमांद का जमकर खातिर दारी किये। फिर सब भोजन करके अपने -अपने कमरे में सोने चले गए. फिर जीजा ने देखा की साली अकेले अपने कमरे में सोइ है तो उनका ईमान डगमगा गया. जिसे जीजा ने साली के कमरे में जाकर साली के साथ जबर्दस्ती करने लगा. युवती अपने परिजनों को आवाज देते रही पर सब सो चुके थे और जब तक जीजा दुष्कर्म कर फरार हो चूका था. सुबह होते ही साली ने अपने जीजा के करतूत के बारे में अपने परिजनों को बताई तुरत ही परिजन थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस प्रशासन की टीम ने कुछ घंटो में ही आरोपी को गिरफ्तार  कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.