Breaking News :

बैंक मैनेजर को शातिर ने लगाया 10 लाख का चूना, पंडरी थाने में केस दर्ज


रायपुर। रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर के साथ 10 लाख 50 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी की तलाश में है. मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है, जहां ठगों ने बैंक मैनेजर से 10 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की है. जिसके बाद बैंक के मैनेजर ने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है. पीड़ित मैनेजर ने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक शाखा मंत्रालय नवा रायपुर में बैंक मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं. अक्टूबर से नवंबर 2021 के बीच उनके साथ ठगी हुई. अपनी शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि आरोपी अक्षय मोरे ने उससे और उसकी पत्नी अरुणिमा विल्सन और पत्नी की बड़ी बहन अरूणिता विल्सन को अपने झांसे में लिया. उसके बाद शेयर मार्केट में पैसा लगाने से डेढ़ गुना पैसा वापस होने का दावा किया. इन ठगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि नुकसान की जिम्मेदारी उसकी ही होगी. इतना ही नहीं ठगों ने पैसा वापस करने की भी बात आरोपी से कही, जिसके बाद ये सभी ठगों की बात में आ गये. पंडरी थाना प्रभारी दीपक पासवान ने कहा कि "शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा."