असम राइफल्स के जवानों ने मिजोरम से पकडी लाखो रुपये की विदेशी नोट ...
एजल, 27 जनवरी (भाषा) मिजोरम के सियाहा जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी संख्या में म्यामां का नोट (क्यात) बरामद किया गया है, जिसका मूल्य 4.2 लाख रुपये है । असम राइफल्स ने इसकी जानकारी दी ।
असम राइफल्स ने बयान जारी कर बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बल ने बुधवार को भारत म्यामां सीमा पर खाइखी गांव के निकट एक व्यक्ति से पड़ोसी देश का एक करोड़ नोट (क्यात) बरामद किया ।
बयान में कहा गया है कि इसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि इस संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका ।
बयान के अनुसार, जब्त विदेशी मुद्रा तथा गिरफ्तार किये गये आरोपी को कानूनी कार्रवाई के लिये सीमा शुल्क विभाग के हवाले कर दिया गया ।