धार्मिक एवं सर्वजनिक जगहों पर प्रकाश व सफाई का करें इतंजाम: अरुण वोरा
दुर्ग। शहर में महाशिवरात्रि पर्व का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है शिवनाथ नदी तट पर हजारों की संख्या में दुर्ग-भिलाई की जनता सुबह से ही पहुंचने लगती है वर्तमान में नदी तालाबों के आसपास गदंगी का आलम है। शिवनाथ नदी में मेला भी लगता है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। इसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण वोरा ने कलेक्टर व निगम आयुक्त से कहा कि वार्डो से लगातार सफाई की शिकायते मिल रही है।