आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
झमाझम बारिश ने दिलाई उमस से राहत,मौसम विभाग के मताबिक आगे भी हो सकती है अच्छी बारिश
दुर्ग जिले में पिछले दो तीन दिनों से गर्मी और उमस के बाद शुक्रवार रात हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी। रात 8.30 बजे शुरू हुई बारिश रात सवा 9 बजे थम गई। इतने समय में 1.8 मिमी बारिश हुई। हालांकि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले एक हफ्ते तक लगातार अच्छी बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले साल की तुलना में 24 जून तक जितना पानी गिरा था, उतना इस बार नहीं गिरा है। 1 से 24 जून 2021 तक ट्विनसिटी में 118.1 मिमी बारिश हुई थी। वहीं इस बार 1 से 24 जून 2022 तक ट्विनसिटी में मात्र 75.6 मिमी ही पानी गिरा है। इस तरह से देखा जाए तो इस बार अभी तक औसत से 36 फीसदी कम पानी गिरा है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो चक्रवात और एक ट्रफ सक्रिय है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में लगातार बारिश होती रहेगी। वातावरण में नमी की मात्रा में भी इजाफा हुआ है। इससे अब बारिश के अनुकूल मौसम बन रहा है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।
किस साल में कितनी बारिश एक नजर में
साल 2021 में जून के अंतिम सप्ताह तक 15 बार पानी गिरा था। इस समय तक 447.3 मिमी बारिश हो चुकी थी। इसके साथ ही साल 2019 में 12 बार बारिश में 228.5 मिमी और 2020 में 7 बार में 35 मिमी बारिश हुई थी। इस आधार पर देखा जाए तो जून 2022 में अभी तक सिर्फ 4 बार बारिश हुई है। इतनी बारिश में मात्र 75.6 मिमी पानी गिरा है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 जून तक दुर्ग-भिलाई में 118.1 मिमी बारिश होनी चाहिए। यदि 30 जून तक अच्छी बारिश हो गई तो यह 160.4 मिमी बारिश के आंकड़े को छू सकता है।
जरा सी बारिश में टाउनशिप और पटरीपार में बिजली गुल
बारिश के दौरान तेज हवाएं चलीं। बिजली भी चमकी। इस दौरान टाउनशिप और पटरीपार इलाके में बिजली गुल रही। कोहका, कुरुद, रामनगर, कैंप-1, पावर हाउस, छावनी, खुर्सीपार, भिलाई-3, चरोदा, जरवाय, हथखोज, ट्रांसपोर्ट नगर, रिसाली, मरोदा, मालवीय नगर, सिंधिया नगर, पोल साय पारा, तमेर पारा, शिक्षक नगर समेत विभिन्न स्थानों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। साथ ही पावर हाउस, सुपेला, डबरा पारा समेत विभिन्न स्थानों में नाली बनाई जा रही है। इसमें बारिश का पानी भर गया।