भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छता संयोजक महेश बघेल द्वारा राजातालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया: भाजपाइयों ने साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया
रायपुर।राजधानी रायपुर के राजातालाब इलाके में महेश बघेल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया है. बता दे की आजाद भारत के 15 वे° प्रथान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े का साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं जिसमें आज सरोवर सफ़ाई कर कर मोदी जी को जन्मदिन पर शुभकामनाए दी गई है. मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल थे.श्रीचंद सुंदरानी, किशोर महानंद, लोकेश कावड़िया, शंभू गुप्ता, नरेंद्र यादव, ज्ञान चंद चौधरी,राजेश पांडे, हरिश ठाकुर,अनूप खेलकर, सुधीर चौबे, दिलीप धनकर, सुनील चौधरी, , ई मखबूर खान, यावर अली, दीपक ग्वाल, कैलाश बेहरा, विजय छुरा, शानू तांडी, मनोज सोना, सुमित्रा सिक्का, सोनू बघेल, गौतम नायक समस्त कार्यकर्तागण मौजूद रहे.