पति के मात्र कम आय की वजह से पत्नी ने कर दी गला दबाकर हत्या , पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार..
जयपुर, दो मार्च (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक महिला ने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कोतवाली थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि मंजू अपने पति की आय कम होने के कारण उससे नाखुश थी।
उन्होंने बताया कि महिला का पति अनिल (34) एक मजदूर था।
उन्होंने बताया कि ‘‘अनिल और मंजू (30) शराब का सेवन करते थे और आपस में झगडते थे। मंजू अपने पति से नाखुश थी क्योंकि वह कम कमाई करता था। मंगलवार शाम को मंजू ने अनिल का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अनिल की मां की ओर से बहू मंजू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।