सीएम भूपेश बघेल आज कांकेर दौरे पर, कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रैली में होंगे शामिल
कांकेर। कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. दूसरी सूची में भी कई सिटिंग एमएलए की टिकट कटने की संभावना है. इससे पहले 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. टिकटों को लेकर कल दिल्ली में बैठक हुई थी, जिसमें नाम तय कर लिए गए हैं. कांकेर में आज कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. जिले की तीनों विधानसभा शक्ति प्रदर्शन के साथ नामंकन दाखिल करेंगे. नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे. कांकर के बाद सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव जाएंगे. दोपहर 1:55 पर राजनांदगांव में आम सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार प्रसार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.