Breaking News :

मुखिया निकला कोरोना संक्रमित, पूरा परिवार होम आइसोलेशन में


कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के जिले कोंडागांव के केशकाल क्षेत्र में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया है। केशकाल बीएमओ डॉ. अमृतलाल रोलहेडकर ने पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, केशकाल का निवासी 3 दिन से बीमार चल रहा था। इस साल यह छत्तीसगढ़ के जिले का पहला केस है। बताया जा रहा है कि मरीज को वैक्सीन के तीनों डोज भी लगा है। बावजूद इसके जांच के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत पूरे परिवार को होम आइसोलेशन में रहने निर्देश दिया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है।