Breaking News :

दिवाली पर सफाई के दौरान भूलकर भी घर से न निकालें ये चीजें


सफाई करते समय पुराने सिक्के मिल जाए तो इन्हें घर से बाहर न करें. इनके घर में होने से मां लक्ष्मी का वास होता है. दिवाली पर देवी लक्ष्मी की पूजा में सिक्कों की पूजा भी की जाती है. ऐसे में इन्हें संभालकर रखें. दिवाली की सफाई के दौरान पूजा के सामान में पुराना शंख या कौड़ी मिल जाए तो इन्हें संभालकर किसी पवित्र जगह पर रख दें. इनको भूलकर भी घर से बाहर न करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं. दिवाली की सफाई में अगर मोर पंख मिल जाए तो इसे शुभ माना जाता है. मोर पंख भगवान श्रीकृष्ण को काफी प्रिय होता है.


 ऐसे में यह अगर मिल जाए तो इसे फेंकने की बजाय संभालकर रखें. इससे घर में रखने से बरकत आती है. मां लक्ष्मी को झाड़ू अत्यंत प्रिय है. ऐसे में घर में सफाई के दौरान अगर पुरानी झाड़ू मिल जाए तो उसे फेंके नहीं. ऐसा करने से घर से सुख-समृद्धि चले जाती है. हालांकि, टूटी झाड़ू घर में रखने से निगेटिव एनर्जी का संचार होता है. ऐसे में अगर इसे घर से बाहर करना ही है तो बृहस्पतिवार या शुक्रवार के दिन ऐसा न करें. दिवाली की सफाई के दौरान अगर कोई पुराना लाल कपड़ा मिल जाए, जो बेकार पड़ा हो तो उसे फेंके नहीं, बल्कि घर पर संभालकर रखें. लाल कपड़े को घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में बरकत बनी रहती है.