Breaking News :

ग्राम पंचायत लोहारी में अनियमितता के खिलाफ खूब दास लहरें ने धारा 40 के तहत एसडीएम मरवाही को दिया आवेदन,कार्रवाई ना होने पर अमरण अनशन की चेतावनी..

मामला ग्राम पंचायत लोहारी का है जहां पंच खूब दास लहरें के द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत लोहारी के खिलाफ 14 एवं 15 वित्त आयोग अनियमितता को लेकर के जनपद पंचायत मरवाही एवं जिला कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही को आवेदन दिया गया था जिस पर डीआरडीए गौरेला पेंड्रा मरवाही के जांच समिति द्वारा जांच किया गया । जिसमें शिकायत कर्ता के द्वारा बताया जा  लगभग 15 लाख रुपए का अनियमितता किया जाना पाया गया जिस पर खूब दास लहरें के द्वारा पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर को गांव के जनता के राशि को विकास कार्य में न लगाए जाने पर और अपने हस्ताक्षर का दुरुपयोग करने पर सरपंच सहित पंच नारायण श्रीवास के खिलाफ मामला 409 एवं 420 का प्रकरण दर्ज करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था जिस भ्र

सरपंच पुष्पराज सिंह एवं पंच नारायण श्रीवास के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही को धारा 40 एवं धारा 92 के तहत कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया है आवेदन पर कार्यवाही नहीं हुआ तो आमरण अनशन करने के लिए आवेदक खूब दास लहरें ने कहा है।

*

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही ने इस संबंध में कहा कि मेरे पास शिकायत आई हुई है निश्चित ही इसमें जांच कर कारवाई किया जाएगा*