छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
बिरनपुर गांव के वासियों को बहार जाना सख्त मना:खेत और नहरों में भी पुलिस प्रशासन तैनात
बेमेतरा। बेमेतरा के बिरनपुर गांव में बहरी वक्तियो को आना मना हो गया था. साथ गांव के वक्तियो का भी बहार जाना सख्त मना हो गया है.
बताया जा रहा है कि दो बच्चों के बिच आपसी में विवाद हो गया था. पर विवाद इतना बढ़ गया की टंगिया, लाठी जैसे औजार निकलकर मारने लग गए। वही एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जिसे हिन्दू -मुस्लिम विवाद को लेकर राज्य में उथल- पुथल हो गए है.इस घटना के कारण 8 अप्रैल को बजरंग दल और अन्य संघठन द्वारा छत्तीसगढ़ बंद करवाया गया था. इस मामले को देखते हुए.गांव में पुलिस फ़ोर्स बढ़ा दिया गया है. यहाँ तक की खेत और नहरों में भी पुलिस तैनात है.
इसी बीच बिरनपुर गांव के सरपंच जेठूराम साहू ने कहा कि बाहर के लोग गांव के मामले में दखल न दें। बाहरी लोगों को गांव में अशांति और भगदड़ नहीं करनी चाहिए। गांव में शांति व्यवस्था के लिए लोगों से सहयोग का निवेदन किया गया है, गांव में दो बच्चों के झगड़े के बाद उपजे हालात के बीच दोनों पक्षों के बीच शांति और सुलह की कोशिशें जारी हैं।
