Breaking News :

उदयपुर में कर्फ्यू का आज पांचवा दिन, 12 बजे से 4 बजे के बीच मिली छूट


उदयपुर. शनिवार देर रात प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट की घोषणा की गई. जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेशानुसार शहरवासियों के लिए ये छूट दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक छूट रहेगी. जिससे वो अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर जा सकेंगे. एडीएम ओपी बुनकर ने बताया कि शहर के धान मंडी, घंटाघर, हाथी पोल, अंबा माता, सूरजपोल, सवीना, भूपालपुरा, गोवर्धन विलास, हिरण मगरी, प्रताप नगर एवं सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में लागू किए गए उक्त कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट दी गई है. 


इसके पश्चात इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू यथावत जारी रहेगा. उदयपुर में 28 जून को दिन दहाड़े कन्हैया लाल साहू की दो लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी.जिसके बाद पूरे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था.आनन-फानन में शासन प्रशासन ने कर्फ्यू (tailor killed In Udaipur) लगाया था. 1 जुलाई को शानोशौकत के साथ भगवान जगन्नाथ की सवारी निकलने के साथ कर्फ्यू में ढील की उम्मीद थी. हालांकि इंटरनेट पर 24 घंटे तक की पाबंदी बरकरार रहेगी. शहर के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्र में 28 जून को रात्रि 8बजे से आगामी आदेश तक कर्फ्यू के लिए लगा दिया था. मुख्यमंत्री के उदयपुर दौरे के बाद सरकार कन्हैयालाल वारदात के मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है. गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव जसवीर ने एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा को निलंबित कर दिया. वहीं डीसीपी लाठर ने डिप्टी जनरल सिंह और डीएसपी जितेंद्र और सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय को निलंबित कर दिया है.