मेला ग्राउंड में चल रहा था देह व्यापार का घिनौना कारोबार, 4 महिलाओं के साथ संदिग्ध हालत में मिले युवक
जांजगीर-चाम्पा: Sex Racket in Shivrinarayan शहर के शिवरीनारायण पुलिस ने सेक्स रैकेट का फंडाफोड़ किया है। पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 2 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है और पिटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों में संचालिका महिला भी शामिल है, जिसके द्वारा अपने घर में देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस की टीम ने मौके से बाइक और मोबाइल भी जब्त किया है। साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है।
दरअसल, शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड के पास मकान में देह व्यापार चलाने की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। इस दौरान टीम बनाकर पुलिस ने दबिश दी, जहां पुलिस की टीम ने चार महिलाओं के साथ दो पुरुषों को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शिवरीनारायण में देह व्यापार के घिनौने कारोबार का भांडाफोड़ हुआ है। पहले भी पुलिस ने इलाके में कई सेक्स रैकेट चलाने वालों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।