Breaking News :

कोरोना का कहर भारत में एक बार फिर पांव पसारता दिख रहा, एक ही दिन में भारत में आये 1,17,100 केस….

कोरोनावायरस का कहर भारत में एक बार फिर पांव पसारता दिख रहा है, और इस बार उसकी गति भी बेहद तेज़ लग रही है. नया साल शुरू होते ही कोरोनावायरस और उसके नए वेरिएन्ट ओमिक्रोन के केस इतनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 302 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को देश में 1,17,100 नए कोरोना केस आए. अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,52,26,386 हो गई है. जबकि कोरोना का खतरनाक वेरिएंट 27 राज्यों में पहुंच चुका है, जिसके देश में 3007 मरीज हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1,199 मरीज ठीक भी हुए हैं.


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 876 ओमिक्रोन के मरीज हैं. दिल्ली में 465, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284, गुजरात में 204, तमिलनाडु में 121, हरियाणा में 114, तेलंगाना में 107, ओडिशा में 60, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 28, प. बंगाल में 27, गोवा में 19, असम और मध्य प्रदेश में 9-9, उत्तराखंड में 8, मेघालय में 4, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 3 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 3-3, पुडुचेरी और पंजाब में 2-2, जबकि छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में ओमिक्रोन का एक-एक मरीज है.