BREAKING : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, एक महिला की मौत
CG ACCIDENT BREAKING, बिलासपुर। जिले में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार तीन लोगों को अपने चपेट में ले लिया. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं और बाइक चालक को मामूली चोट आई है. घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद के पास गिट्टी से लोड तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई. दूसरी की हालात गंभीर, बाइक चालक को मामूली चोट आई है. घायलों को अस्पताल में उपचार कहल रहा है. घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है