नातिन नव्या नवेली के साथ डेटिंग की अफवाहों पर Siddhant Chaturvedi ने तोड़ी चुप्पी, बोले- काश वह मेरी...
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से सुर्खियों में है। दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर खूब कमेंट्स करते हैं और जब भी किसी इवेंट में दोनों साथ नजर आते हैं तो उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जरूर वायरल होती हैं। हाल ही में दोनों मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में भी नजर आए। कई बार सिद्धांत से रिलेशनशिप की खबरों के बारे में पूछा गया जिस पर वह हमेशा नव्या को अच्छा दोस्त बताते। अब हाल ही में सिद्धांत से एक इंटरव्यू में फिर इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया। दरअसल, हाल ही में सिद्धांत अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। इस दौरान सिद्धांत और ईशान से पूछा गया कि आपको लेकर ऐसी कोई अफवाह है जिसे वह चाहते हैं कि सच हो। इस पर सिद्धांत ने गुड टाइम्स से बात करते हुए कहा कि ये अफाह कि मैं किसी को डेट कर रहा हूं। काश येसच होता। वैसे बता दें कि भले ही सिद्धांत कई बार इन अफवाहों को मना करते हैं, लेकिन उतना ही उनके चर्चे बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में जब करण जौहर के शो में सिद्धांत पहुंचे तो करण ने उनसे पूछा था कि क्या वह किसी को डेट कर रहे हैं तो सिद्धांत ने जवाब दिया था कि फिलहाल मैं सिर्फ काम के साथ कमिटिड हूं। इस पर फिर ईशान ने बीच में चिढ़ाते हुए कहा था, अरे इनसे पूछो कि आनंदा कौन है? इस पर सिद्धांत तुरंत कहते हैं कि नहीं यार मैं सिंगल हूं।