एयर होस्टेस ढोलिडा गाने पर डांस करते आई नजर , सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो , यहाँ देखें.......
एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक एयर होस्टेस ढोलिडा गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही है.वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयर होस्टेस प्लेन के अंदर एग्जिट डोर के पास है और ढोलिडा गाने पर खूबसूरत डांस कर रही है. उसके एक्सप्रेशन्स तो कमाल के हैं. वह डांस के साथ-साथ लिपसिंग भी करती नजर आ रही है और यहीं चीज उसके डांस को और भी खूबसूरत बना रही है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस शानदार वीडियो को yamtha.uma नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख 37 हजार से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 52 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं और एयर होस्टेस के डांस की तारीफ तो की ही है, साथ ही लोगों ने उसकी खूबसूरती की भी तारीफ की है. एक यूजर ने तो मजाकिया अंदाज में लिखा है, 'पता चला एयरक्राफ्ट में आग लग गई और दीदी डांस में बिजी ही रह गई'. आपको बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला ट्रैक ढोलिडा 10 फरवरी को रिलीज किया गया था. इस गाने में आलिया ने जबरदस्त गरबा स्टाइल डांस किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आलिया की यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.