बीजेपी ने महिला नेत्री सहित 5 नेताओं को पार्टी से किया निलंबित
रायपुर। भाजपा सियासी तौर पर तो सक्रिय हो ही गई है, मगर अब पार्टी ने कार्रवाई का डंडा चलाना भी शुरू किया है। पार्टी के खिलाफ काम करने वाले 5 नेताओं को निलंबित कर दिया गया है। एक मंडल के खिलाफ मिल रही शिकायतों की वजह से उसकी पूरी कार्यसमिति को भंग कर दिया गया है। इसे लेकर बैक टू बैक आदेश प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जारी किए। खैरागढ़ उपचुनाव के दौरान पार्टी को कई नेताओं की शिकायत मिली थी। अब जाकर उनपर कार्रवाई हुई है। इन कार्रवाइयों से संगठन ने सख्ती का संदेश देने की कोशिश की है। सक्ती में एक नेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खैरागढ़ जिले में रामा साहू, रमेश ठाकुर, केशव साहू, लोकेश्वरी जंघेल और रावल कोचर को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। इन नेताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार कर उन्हें हराने का काम किया था।