Breaking News :

युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका

नोएडा(उप्र), एक मार्च (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में रहने वाले एक युवक की कथित हत्या कर दो भाइयों ने शव कोट पुल के पास गंग नहर में फेंक दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही और लाश की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया है।


सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित रॉबिन रविवार से ही लापता था।


उन्होंने बताया कि रॉबिन के परिजनों ने पड़ोसी सागर तथा सुबोध पर उसे अगवा करने का शक जाहिर किया। सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सागर व सुबोध ने रॉबिन की हत्या कर शव कोट पुल के पास गंग नहर में फेंक दिया है।


उन्होंने बताया कि पुलिस आज सुबह से ही गंग नहर में गोताखोरों की सहायता से शव की तलाश कर रही है।


सिंह ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में आया है कि मृतक का आरोपियों की बहन से कथित प्रेम संबंध था जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।