पुलिस जवान की हत्या करने वाले पशु तस्कर गिरफ्तार, CCTV कैमरे के आधार पर पुलिस ने की छानबीन
राजनंदगांव।Rajnandgaon News: नेशनल हाइवे पर आरक्षक की वाहन से कुचलकर हत्या करने वाले पांच मवेशी तस्करों को घटना के दूसरे दिन ही महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। अंतर्राज्यीय पशु तस्करी का मुख्य सरगना सहित पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी की रात ढाई बजे संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए पेट्रोलिंग ने सूचना बाघनदी थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने स्टॉपर लगाकर वाहन को रोकने की कोशिश की। इस दौरान मवेशी तस्करों ने वाहन रोकने का प्रयास कर रहे आरक्षक शिवचरण मंडावी पर ही गाड़ी चढ़ा दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हुए आरक्षक की मौत हो गई थी।