आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई; तस्कर के घर से 1680 नग विदेशी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले से आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहां विभाग ने रेड मारकर एक तस्कर के घर से 1680 बोतल विदेशी शराब जब्त की है। दरअसल, कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि, ग्राम कोदवा भाटापारा निवासी अजय यदु शराब की तस्करी करता है। सूचना के आधार पर विभाग ने अजय के घर पर रेड मारी थी। जिसके बाद घर की तलाशी लेने पर 1680 नग विदेशी शराब बरामद की गयी है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) 34(2) 59 क 36 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।