आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार लोगों के लिए अच्छा मौक 16 मार्च को होगी 100 पदो पर भर्ती, ज्यादा जानकारी के लिए देखे पूरी खबर..
बलौदाबाजार। जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में 16 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक मारूती सुजकी इंडिया लिमिडेट हरियाणा द्वारा स्टुडेंट ट्रेनी के 100 पदों पर भर्ती लिया जायेगा।
योग्यता 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण हो 10वीं में 50प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्र 18 से 20 वर्ष हो, चयनित आवेदकों का हरियाणा में दो साल का ट्रेनिग दिया जायेगा जिसमें कम्पनी द्वारा रहने की व्यवस्था प्रदान कि जायेगी। कार्य क्षेत्र गुडग्राम (हरियाणा) होगा। वेतन 13 हजार 500 रूपए दिया जायेगा। उसी तरह इक्यूटास स्माल फाईनेस बैंक बलौदाबाजार द्वारा कोडिनेटर के एक पद पर भर्ती लिया जायेगा जिसमें बीएससी/एमएससी उत्तीर्ण आवेदक आवेदन कर सकते है(केवल पुरूष) अग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान हो उम्र 20 से 25 वर्ष वेतन 12 हजार से 15 हजार रूपए तक देय होगा। कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे तक रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में आयोजित किया जायेगा।
इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण, पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727-222143 से सम्पर्क कर सकते है।