ब्रेकिंग : बस्तर में CRPF जवान के लिए बन रहा ग्रीन कॉरिडोर, दिल्ली एम्स के लिए एयर एंबुलेंस से किया जाएगा एयर लिफ्ट
जगदलपुर। बस्तर में सीआरपीएफ जवान के लिए पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में 28 तारीख को एडमिट हुए अकन राव 153 बीजापुर बटालियन सीआरपीएफ में पदस्थ हैं. मलेरिया की शिकायत में इन्हें डिमरापाल में 28 तारीख को एडमिट कराया गया था. स्थिति गंभीर होने की वजह से इन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके लिए डिमरापाल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है.डिमरापाल से गुरु गोविंद सिंह चौक कोर्ट तिराहा चांदनी चौक शहीद पार्क होते हुए इन्हें मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर लाया जाएगा. जहां से इन्हें दिल्ली एम्स ले जाया जाएगा. एयर एंबुलेंस से एयर लिफ्ट किया जाएगा.