CG: बीएसपी कर्मी को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
भिलाई। तेज रफ़्तार ट्रक ने बीएसपी कर्मी को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने से कर्मी की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद सुपेला पुलिस ने उसे गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, रुआबांधा सेक्टर भिलाई 3 निवासी अजय पचपुर किसी काम से सुपेला गया हुआ था। वह पैदल सड़क पार कर रहा था। इभी दौरान 16 चक्का ट्रक सीजी 07 सीएच 8124 ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अजय दूर जा गिरा। उसके सिर में गहरी चोट आने से वह वहीं बेहोश हो गया था। मौके पर मौजूद लोगो ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है।