Breaking News :

15 फरवरी से कम हो कोरोना के मामले ,मेट्रो शहरों में कम हुए कोविड केस

देश में कोरोनावायरस की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है. और दिन प्रतिदिन यह अपना विक्रार्ल रुप धारण करते जा रही है.हालांकि, देश में 15 फरवरी तक कोविड के मामलों में कमी आएगी. सरकार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में कोविड के मामले कम होने लगे हैं. इसके अलावा, यहां पर मामलों में स्थिरता भी देखने को मिल रही है. वैक्सीनेशन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव कम हो गया है. सूत्रों ने आगे कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ समन्वय कर रहा है. फिलहाल देश की 74 फीसदी आबादी का फुली वैक्सीनेशन हो चुका है.



द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल (VK Paul) ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस की चल रही लहर के दौरान कम मौतें देखने को मिली हैं, क्योंकि वैक्सीनेशन के कवरेज में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि 6.5 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बढ़ रहे कोरोना मामलों को ‘तीसरी लहर’ के रूप में नामित भी कर दिया है. मंत्रालय का कहना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सबसे ज्यादा कोविड केस सामने आ रहे हैं