डूंगरपुर : 5 बच्चों की मां ने साड़ी का फंदा बनाकर लगाई फांसी
डूंगरपुर: जिले की बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के नवाघरा गांव में 5 बच्चों की मां ने घर में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या (Mother of 5 children commits suicide) कर ली. महिला 5 वर्षीय बेटी के साथ घर पर अकेली थी. महिला के चार बच्चे स्कूल गए हुए थे वही पति मजदूरी के लिए गया हुआ था. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर, महिला की मौत के बाद 5 बच्चों के सिर से ममता की छांव नहीं रही है. डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की नवाघरा गांव निवासी सविता खराड़ी अपनी 5 साल की बेटी के साथ घर पर अकेली थी. उसके चार अन्य बच्चे स्कूल गए हुए थे. वहीं उसका पति मोहन खराड़ी मजदूरी के लिए गया हुआ था. पीछे से सविता ने घर में अपनी ही साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर, 5 वर्षीय बेटी ने जब अपनी मां को फंदे से झूलते हुए देखा तो उसने स्कूल जाकर अपने बड़े भाई-बहिनों को इसके बारे में बताया. जिस पर बच्चे दौड़कर अपने घर आये और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद लोगों ने इस बारे में मृतका के पति को सूचना दी.
पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया: सूचना पर पति मौके पर पहुंचा और बिछीवाड़ा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इधर पुलिस ने मामले की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दी. पीहर पक्ष भी सूचना पर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचा. जहां पर पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बिछीवाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर महिला की मौत के बाद 5 बच्चों के सिर पर ममता की छांव अब नहीं रही है.