Breaking News :

कंपनी के नाम पर लाखों रूपए की ठगी, 25 लाख इनाम देने का झांसा देकर 5 लाख रूपए ठगे, 9 अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार


सरगुजा। आनलाइन ठगी का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पैसे का लालच देकर पैसे की ठगी की जा रही है। मीशो कंपनी के नाम पर लाखों रूपये के इनाम का झांसा देकर ठगी करने वाले बिहार के अन्तर्राज्यीय गिरोह को शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 20 मोबाइल, 50 सिम कार्ड, 15 एटीएम, 1 लाख से अधिक की राशि आरोपियों के खाता से होल्ड कराय गए हैं। मामला सरगुजा का है।


यह है पूरा मामला:


ग्राम कपाटबहरी थाना सीतापुर की हेमन्ती बड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 जुलाई 2022 को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर मीशो कंपनी के नाम पर 25 लाख रुपये का ईनाम देने कहा गया। ठग के प्रलोभन में वह आ गई और 12 बार ट्रांजेक्शन कर पांच लाख 43 हजार 580 रुपये की ठगी का वह शिकार हो गई। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की पतासाजी में जुट गई। पुलिस टीम ने जांच में सायबर सेल से तकनीकि जानकारी प्राप्त की और आरोपितों के धरपकड़ के लिए बिहार झारखंड रवाना हुई। पुलिस टीम ने 48 घंटे का कैंप लगाकर शेखपुरा बिहार से एक नाबालिक सहित नौ अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दी है।