मुठभेड़ में गोमांस तस्कर गिरफ्तार
नोएडा (उप्र),25अप्रैल (भाषा) नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मुठभेड़ में गोमांस तस्कर को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सेक्टर 62 के पास से एक मुठभेड़ के बाद साहिल को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुख्यात गोमांस तस्कर है, इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि छह फरवरी को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक टेम्पो पकड़ा था, जिसमें छह क्विंटल गोमांस था, पुलिस को जांच के दौरान पता चला था कि इस घटना में छह लोग शामिल हैं और आरोपी इस मामले में वांछित था।