आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
सतनामी समाज के धर्मगुरू अपने बेटे संग बीजेपी में होंगे शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर विपक्ष में बैठी भाजपा के केंद्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा चल रहा है तो दूसरी ओर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के नेता भी चुनावी मैदान में उतरकर सभी वर्गों को साधने में लगी है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि सतनामी समाज के धर्मगुरू बालदास अपने पुत्र औषधी पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने वाले हैं। चुनाव से पहले सतनामी समाज के धर्मगुरू का भाजपा में आना पार्टी के लिए एक बड़ी जीत से कम नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार सतनामी समाज के धर्मगुरू बालदास अपने पुत्र औषधी पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कुछ ही देर में भाजपा में शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वो कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर , क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।