विधानसभा विशेष सत्र: आरक्षण को लेकर इस दिन होगा विधानसभा का विशेष सत्र, सीएम ने ट्वीट कर कहा…
रायपुर। आदिवासियों के आरक्षण को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को विशेष सत्र आहूत करने का प्रस्ताव भेजा है। सीएम बघेल ने आगामी एक एवं दो दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किए जाने का आग्रह किया है। सीएम भूपेश बघेल ने आदिवासी समाज को भरोसा दिलाया है कि राज्य में आरक्षण के मामले में आदिवासी निश्चिंत रहें, उन्हें 32 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।