Breaking News :

गर्लफ्रेंड के धोखे से आहत प्रेमी ने लगाई फांसी, लिखा-'छोड़कर जा रहा हूं मेरी लाश को जी भर के देखना'

डूंगरपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के शव के पास से एक चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपने प्रेमिका के धोखे की बात लिखी है। इसके साथ ही उसने लिखा कि 'मैं सच्चा प्यार करता था। तू साथ नहीं रहना चाहती थी तो मेरे साथ इतने नाटक क्यों किए?'



यह पूरा मामला रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माडा गांव का है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मृतक युवक रणवीर (21) पुत्र गटू रोत निवासी पोहरी खातूरात गांव का रहने वाला था। वह पांच अगस्त को अपनी चचेरी भतीजी के घर पर आया था। दो दिन से वह यहीं रुका था। परिजनों का कहना है कि वह लगातार किसी से फोन पर बात कर रहा था। रविवार को वह डूंगरपुर गया और दोपहर के समय वापस लौट आया। इसके बाद रणवीर घर जाने की बात कहकर निकल गया लेकिन सोमवार को सुबह खेतों में शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। 



सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को फंदे से उतरवाया। मृतक के शव के पास से चार पेज का सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने प्रेमिका के धोखे की बात लिखी। युवक ने लिखा कि 'आई लव यू, मिस राज। रियल तू हमेशा खुश रहना चाहती थी तो अब मेरे जाने के बाद खुश रहना। तू बात नहीं करना चाहती तो पहले मेरे साथ तूने इतने नाटक क्यों किए। मेरे साथ तूने कैसे-कैसे वायदे किए थे वह सब तू भूल गई। तू मेरी लाश देखना चाहती तो अब आज आखिरी बार मेरी लाश को जी भर के देख लेना। आई लव यू।'



युवक ने अपनी फैमिली को आई लव यू लिखा है। पुलिस ने जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों ने युवती के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कराया है।