हथियार लेकर लोगों को डराते-धमकाते युवक गिरफ्तार
धमतरी। सरायपाली पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि बैदपाली रोड ताजनगर में मोहसिन खान नामक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार कत्ता लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है जिससे आने जाने वाले आम लोगों में डर व भय का वातावरण निर्मित हो गया है. जिस सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर घटनास्थल बैदपाली रोड ताजनगर सरायपाली गए. जहां पर एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का कत्ता लेकर लोगों को डरा धमका रहा था. आरोपी को पकड़कर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहसीन खान पिता साहेब खान उम्र 28 वर्ष साकिन ताज नगर वार्ड नंबर 7 सरायपाली का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार कत्ता जब्त किया गया और थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 98/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है. संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक अनंत गेंड्रे व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा.