पत्नी ने की आत्महत्या, सदमे में पति ने भी दे दी जान, चार बच्चों के सिर से उठ गया मां-बाप का सांया
जांजगीर-चाम्पा : Husband-Wife Commit Suicide : जिले के पामगढ़ थाना के सेमरिया गांव में पति-पत्नी में गुड़ाखू लाने को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद के बाद पहले पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली और फिर पति ने भी जहर सेवन कर अपनी जान दे दी। घटना से 4 बच्चे अनाथ हो गए हैं। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
इलाज के दौरान हुई पति की मौत
Husband-Wife Commit Suicide : मिली जानकारी के अनुसार, सेमरिया गांव के शत्रुहन गोंड़ और उसकी पत्नी सहोदरा बाई में गुड़ाखू लाने के विवाद के बाद ऐसी स्थिति बन गई कि पहले पत्नी ने जहर पीकर जान दे दी। पति जब बकरी लेकर घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी का शव खाट पर पड़ा हुआ था। घटना के बाद पति शत्रुहन, सदमे में आ गया और जहर सेवन कर लिया। शत्रुहन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।