छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
आसमान में छाये रहेगा काले बादल, कई जिलों में होगा बूंदा- बांदी,मौसम विभाग ने दी चेवतानी
रायपुर।छत्तसीगढ़ वासियो को अब थोड़ा गर्मी से राहत मिला है. कल देर रात तक बूंदा- बांदी का सिलसिला चालू था.बता दे कि आज प्रदेश में काले बादल छाये रहेगा।साथ ही कई जिलों में बारिश होने की संभावना जाता जा रहा है.
मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश में काले बादल छाये रहेगा, साथ ही कई जिलों में बारिश के साथ- साथ बिजली गिरने का भी संभावना है.
