15 किलो सोना चांदी और 10 लाख कैश फिर पकड़ाया, पुलिस ने आईटी को दी जानकारी
कोरबा। पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 15 किलो से ज्यादा सोने-चांदी का जेवर और नगद जब्त किया है. जिसमें हरदी बाजार थाना पुलिस ने चेकिंग पॉइंट पर 15.087 किलो ग्राम सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. जिसकी कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार बताई जा रही है.
वहीं बांगो थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान करीब 10 लाख रुपये नगद जब्त किया है. जिसमें बांगो थाना पुलिस ने 8 लाख और मानिकपुर चौकी ने 2 लाख रुपये नगद जब्त किया है. पुलिस देर रात तक कार्रवाई करती रही. बता दें कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने जिले के थाना-चौकिया को वाहन जांच का निर्देश दिए है. जिसके तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.