आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
शहर की 45 बस्तियों में कम दबाव और आ रहा गंदा पानी, लोग परेशान
कोटड़ी क्षेत्र में पिछले चार साल से कम दबाव के कारण नल गंदे हो रहे हैं। जिससे क्षेत्रवासियों को पीने के पानी के लिए दिन रात भटकना पड़ता है। दाल मिल रोड पर लगे नलकूपों में पानी भरने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगती हैं। इसके लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। ट्यूबवेल पर पानी भरने के लिए लोग ठेला, ऑटो रिक्शा, साइकिल मोटर साइकिल आदि से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।