छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट:रायपुर सहित सभी जिलों में अगले 3 से 4 दिनों में जमकर बरसेंगे बादल, गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें
1 अगस्त, 2023 कवर्धा: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। प्रदेश के ज्यादातर जगहों में आज भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 1 जून से 29 जुलाई तक 496 मिलीलीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 11 फीसदी कम है। जबकि सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 1012.1 मिलीलीटर बारिश हुई है जो वहां की औसत बारिश से 61 फीसदी ज्यादा है। राजधानी रायपुर में 637.6 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
जो सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 से 4 दिनों में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी और वर्षा की स्थिति में सुधार होगा। सरगुजा संभाग में अब तक कम बारिश की वजह से सूखे जैसी स्थिति बनी हुई थी लेकिन यहां पहले से स्थिति में सुधार हुआ है। अब तक यहां 206.4 मिलीलीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सरगुजा संभाग में भी अच्छी बारिश होने के संकेत दिए हैं। इधर रविवार को राजधानी रायपुर में हल्की बारिश हुई। शाम को भी कई जगहों पर बादल बरसते रहे।
इन इलाकों में हुई बारिश (आंकड़े सेंटीमीटर में)
अम्बिकापुर, ओडगी -7 सेंटीमीटर, राजपुर -6 सेमी, बैकुंठपुर, कुनकुरी, वाड्रफनगर, भैयाथान, कुसमी -5 सेमी, डभरा, पाटन, रामानुजनगर, प्रेमनगर -4 सेमी, प्रतापपुर, बलरामपुर, लखनपुर, बारमकेला, केशकाल, सोनहत कांसाबेल, कशडोल, मनोरा, नेरहरपुर, थानखमरिया- 3 सेमी, सूरजपुर पुसौर, तपकरा, दुलदुला, साजा, लैलूंगा, लुंड्रा, सारंगढ़, तमनार, बेरला, धमधा, गंडई, बास्तानार, कोटा, मालखरौदा, रायगढ़ -2 सेमी, पत्थलगांव, जनकपुर बिलासपुर, बडेराजपुर, बटोली दुर्ग, माकड़ी, धमतरी, धरमजयगढ़, खरसिया -1 सेमी और कुछ जगहों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई। अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का हाल मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, तटीय पश्चिम बंगाल उत्तरी तटीय ओडिशा के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
मानसूनी द्रोणिका अमृतसर, लुधियाना, बरेली, पटना, बांकुरा में निम्न दाब के क्षेत्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके असर से आज प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।