वाहनों को तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार
बलौदाबाजार। नगरवासियों की सुरक्षा तथा नगर में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इसी सप्ताह शहर के सभी चौराहों और बाजार में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे के परिणाम भी सामने आने लगे हैं। सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर में लगे कैमरे की मदद से चोरी का प्रयास कर मोटरसाइकिल एवं स्कूटी को तोडफोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात लोहिया नगर निवासी साजिद खान के घर के सामने खडी मोटर सायकल एवं स्कूटी को चोरी करने का प्रयास करने व वाहनों में तोडफोड करने के आरोप में शहर के दशरमा रोड निवासी करण ऊर्फ कन्नू पिता देव नरेश घसिया (19) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।