Breaking News :

अंबिकापुर में भी आयकर विभाग का छापा, ऑफिसर कॉलोनी में दी दबिश


रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को शुरू हुई IT की ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की आंच गुरुवार को जगदलपुर, अंबिकापुर तक पहुंच गई। आयकर की टीम ने बुधवार को शराब और स्टील कारोबारियों के 30 ठिकानों पर दबिश दी थी। वहीं आज गुरुवार को IT की टीम ने जगदलपुर और अंबिकापुर में माइनिंग अधिकारियों के घर पर छापेमारी की है। फिलहाल आईटी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। दबिश से हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, IT की टीम छापेमारी करने जगदलपुर शहर के धर्मपुरा स्थित रामा रेसीडेंसी में पहुंची है। घर के बाहर सीआरपीएफ की टीम तैनात है। माइनिंग अधिकारी के घर में छापेमारी जारी है। 


यह अधिकारी 3 दिन पहले ही जगदलपुर में शिफ्ट हुये थे। आईटी की टीम पहुंचने से माइनिंग अधिकारियों समेत इससे संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं अंबिकापुर में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग सिंह पैकरा के घर आईटी की टीम पहुंची है। डीगमा स्थित ऑफिसर कॉलोनी में पहुंची है आईटी की टीम। फर्स्ट फ्लोर पर स्थित है सहायक खनिज अधिकारी बजरंग सिंह का मकान। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर में लंबे समय से पदस्थ हैं सहायक खनिज अधिकारी बजरंग सिंह पैकरा। इसके पहले आईटी की टीम ने रायपुर में 18, बिलासपुर में 3, रायगढ़ में 8 और खरसिया के एक ठिकाने पर कार्रवाई की है। आयकर विभाग के आला अधिकारियों की मानें तो कारोबारियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में आर्थिक अनियमितता के दस्तावेज भी मिले हैं।