एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बोल्ड तस्वीर की शेयर ,जिसे देख किसी कि भी हार्टबीट हो जाये तेज.. देखे तस्वीरे
अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों के होश उड़ाने वाली उर्वशी रौतेला ने हाल ही में सीढ़ियों पर खड़े होकर ऐसे-ऐसे पोज दिए कि फैंस देखते ही रह गए. उर्वशी इन तस्वीरों में लेपर्ड प्रिंट वाली गाउन पहने नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला सीढ़ियों पर खड़ी हुई नजर आ रही हैं और लेपर्ड प्रिंट की गाउन पहने हुए हैं. लेकिन सीढ़ियों पर खड़े होकर जो पोज वो दे रही हैं वो काफी बोल्ड हैं. ये पोज आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.
उर्वशी रौतेला ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' से किया था. इस फिल्म में वह सनी देओल के अपोजिट नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया. इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं, जिसमें 'लव डोज', 'लाल दुपट्टा', 'बिजली की तार', 'एक लड़की भीगी भागी सी', 'डूब गए' और 'वो चांद कहां से लाओगी' शामिल हैं. चर्चा है कि उर्वशी जल्द ही 'ब्लैक रोज' फिल्म में नजर आएंगी.