आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
ससुर और दामाद हत्या मामले में गिरफ्तार, हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंका था युवक का शव
बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में अंधे कत्ल के मामले में एसपी राजेश कुकरेजा ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने ससुर- दामाद को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी का गलत नियत से हाथ पकड़ने को लेकर मृतक की हत्या की गई थी। यह पूरा मामला बेलादुला चौकी का है। दरअसल यहां बेलादुला चौकी के अन्तर्गत ग्राम किसड़ा में डिकेश सिंह सिदार के हत्या कर, उसकी लाश को हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंका गया था। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई है।
इस मामले में ससुर और दामाद को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात नाचा देखने निकले ग्राम किसड़ा के निवासी 19 वर्षीय डिकेश सिंह सिदार का शव गांव के ही तालाब में मिला था। मृतक के शव को बाहर निकालने पर शव का गला और हाथ-पैर बंधा हुआ था। इस पर मृतक के पिता 48 वर्षीय उपेन्द्र सिंह सिदार की रिपोर्ट पर हत्या के शक में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसके बाद मृतक का पीएम कराया गया। पीएम की रिपोर्ट में हत्या का होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज़ कर, पड़ताल शुरू की। पुलिस ने ग्रामीणों, मृतक के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ किया। जांच के दौरान पता चला कि मृतक डिकेश सिंह सिदार का आना-जाना अपने रिस्ते के बड़े पिता कौशल सिंह सिदार के घर था।