Breaking News :

टोंक में गांठदार संक्रमण से पीड़ित 36 पशुओं को किया गया आइसोलेट


टोंक अलीगढ़ चौरू ग्राम पंचायत के पुराने भवन में करीब 36 पशुओं को आइसोलेट किया गया है और उनके लिए चारे व दवा की व्यवस्था की गई है. इस आइसोलेटेड सेंटर को ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर बनाया है। इन पीड़ित जानवरों के इलाज के लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा दो डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। 


कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, एसडीएम रजनी मीणा गुरुवार को चौरू पहुंचे और पशुपालन से पूरी जानकारी प्राप्त कर पशु आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को टीकाकरण और दवाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद पशुपालकों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ढेलेदार पशुओं का जल्द से जल्द इलाज कर इस बीमारी से बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सा अधिकारी को समस्या की सूचना दें। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। लम्बारी सिंह ढेलेदार चर्म रोग से पीड़ित एक गाय की गुरुवार को मौत हो गई। बुधवार को कस्बे का दौरा करने वाले कलेक्टर चिन्मय गोपाल ने पशुपालन अधिकारियों को गाय का विशेष ध्यान रखने व उचित इलाज करने के आदेश दिए हैं. लेकिन विभाग गाय को नहीं बचा सका। पशु पति सुरेश बलदावा की शिकायत पर ढेलेदार गायों के उपचार के लिए कलेक्टर पशु पति के घर पहुंचे.