Breaking News :

भयंकर खतरा आज एक देश को दो देशों में बांटा जा रहा है : राहुल गांधी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ का एक दिवसीय दौरा पर रायपुर में 'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' और 'राजीव युवा मितान क्लब योजना' की शुरूआत की. इसी के साथ वो 'सेवाग्राम' और 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' का भूमिपूजन भी करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी ने कार्यक्रम स्थल पर लोगों द्वारा प्रतिभागियों द्वारा लगाई गईं प्रदर्शनी देखी और उनसे बातचीत कर उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी भी ली.


सांसद राहुल गांधी ने कहा कि - कल मैंने लोकसभा में कहा कि हिंदुस्तान के सामने 2 से 3 बड़ी चुनौतियां है. सबसे पहला भयंकर खतरा आज एक देश को दो देशों में बांटा जा रहा है. "देश के भीतर दो नए देश बनाए जा रहे हैं।" एक देश कुछ सौ अरबपतियों का जिसमें धन और तकनीक है, दूसरा देश जिसमें हमारे प्यारे देश वासियों का है, करोड़ो लोगों का, गरीबों का देश है. राहुल गान्धी -वो सोचते हैं कि हिंदुस्तान का गरीब डरता है, पर हिंदुस्तान का गरीब किसी से नहीं डरता, .जो ये बात कहते हैं 70 साल में क्या हुआ है ये हमारे किसानों का, मजदूरों का, कारीगरों का अपमान करते हैं. हिंदुस्तान की तरक्की गरीब, मजदूर, किसानों की देन है।