शहडोलः कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति को जीएमसी शहडोल ने भेजा नेगेटिव का मैसेज . कोरोना संक्रमित व्यक्ति द्वारा खुद को संक्रमित मानने से इंकार ..
कोरोना के तीसरी लहर में पॉजिटिव व्यक्ति की संख्या बढ़ते ही जा रही हैं।इसी बीच प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही मामला 13 जनवरी को एक व्यक्ति के मोबाइल में पहले नेगेटिव का मैसेज आया। उसके अगले दिन 14 जनवरी को प्रशासन के पास पॉजिटिव की सूची में उसका नाम था।
जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी को कोतमा निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल में पहले नेगेटिव का मैसेज आया। अगले ही दिन स्वास्थ विभाग के कर्मचारी सूची लेकर पहुंचे तो व्यक्ति पहुंच पॉजिटिव था। संक्रमित व्यक्ति द्वारा खुद को संक्रमित मानने से इंकार कर दिया। जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि जीएमसी शहडोल कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा लोगों को गलत जानकारी भेजी गई । ऐसे आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों को नेगेटिव का मैसेज भेजा गया था। लेकिन वह पॉजिटिव थे।