Breaking News :

ऑटो चालक ने सफर कर रही छात्रा के साथ किया गाली-गलौज


बिलासपुर। ऑटो चालकों की दादिगिरि बढ़ते ही जा रही है बता दे की ऑटो चालक ने युवती के साथ गाली - गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।  


बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय युवती गर्ल्स हास्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। छह दिन पहले वे नया बस स्टैंड से नेहरू चौक तक आ रही थीं। नेहरू चौक के पास वे आटो से उतरी। आटो का किराया 20 रुपये हुआ। युवती ने 50 रुपये का नोट ड्राइवर को दिया। 


चिल्हर नहीं होने पर आटो के चालक ने पूरे रुपये अपने पास रख लिए। बाकि के स्र्पये वापस मांगने पर वह छात्रा से गाली-गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने छात्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके रुपये लेकर भाग निकला। छात्रा ने रविवार को इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।